गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो अभिनेत्रियों के इन कॉटन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

विद्या बालन ने कनदागिनी साड़ी पहनी हुई हैं। जिसमें लाइंस का पैटर्न बना हुआ है। इस आउटफिट को उन्होंने ब्लैक ब्लाउज़ और ऑक्सीडाइज्ड जूलरी के साथ स्टाइल किया है।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने व्हाइट कलर के प्रिंटेड कॉटन साड़ी को ब्लू क्राप टॉप के साथ पहना है। ब्लैक शेड्स और व्हाइट शूज से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

करिश्मा कपूर ने बंगाल बेगमपुरी कॉटन साड़ी के साथ ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने बालों में मिक्स ब्रेड हेयर स्टाइल बनाया है।

इस फोटो में ब्लैक और गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट कॉटन साड़ी के साथ रानी मुखर्जी ने मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें मोटिफ वर्क की डिटेलिंग है। 

व्हाइट पोल्का डॉट कॉटन साड़ी के साथ दीया मिर्जा ने नेवी ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। खुले बालों के साथ उन्होंने स्टोन स्टडेड टॉप्स पेयर किया है।

शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन साड़ी के साथ पिंक राउंड नेक ब्लाउज़ पहना है। गोल्डन झुमकों के साथ उन्होंने बालों में बन बनाकर फूल लगाया है।

गोल्डन बॉर्डर वाले व्हाइट कॉटन साड़ी के साथ सोनाली बेंद्रे ने रेड एंब्रॉयड्रेड स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। गोल्डन प्लेटेड एक्सेसरीज से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

यामी गौतम ने व्हाइट प्री स्टिच्ड कॉटन साड़ी को मैचिंग टैंक टॉप और गोल्डन मिनिमल एक्सेसरीज के साथ कैरी किया है। नो-मेकअप लुक के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

 राधिका मर्चेंट के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी