स्वाति कुमारी
सारा ने फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी वाला शरारा सेट पहना है। खुले बालों के साथ उन्होंने हाथों में हरी चूड़ियां पहनी हुई हैं।
व्हाइट लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने फ्लोरल चोली पहनी है, जो बेहद स्टनिंग लग रही है। आउटफिट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।
इस फोटो में सारा ने ब्लैक फ्लोरल लहंगे के साथ सेक्विन ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने अपने लुक को सेक्विन दुपट्टे से पूरा किया है।
व्हाइट एंड ब्लैक शरारा सूट में सारा प्यारी लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने हाथों में ऑक्सिडाइज्ड बैंगल्स पहने है।
ग्रीन कलर के ब्रोकेड सलवार सूट के साथ सारा अली खान ने मैचिंग नेट दुपट्टा कैरी किया है। खुले बालों के साथ माथे पर बिंदी जच रही हैं।
गोल्डन बॉर्डर वाले रेड लहंगे के साथ सारा ने वी-नेक ब्लाउज़ और एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा पेयर किया है। माथे पर मांग टीका उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।
मिरर वर्क वाले लहंगे और प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ में सारा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने हाथों में बैंगल्स और गले में चोकर नेकलेस पहना है।
सिल्वर वर्क वाले पेप्लम टॉप को सारा ने मैचिंग शरारा पैंट के साथ वियर किया है। ग्लॉसी मेकअप से लुक निखर रहा है।
स्वाति कुमारी