फिल्म अभिनेत्री तब्बू के ट्रेडिशनल लुक्स हैं बेहद खास

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। मिडिल पार्टिंग बन के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

जरदोजी फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले ग्रीन लहंगे के साथ तब्बू ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ कोहल आईज मेकअप किया है।

जरी एंब्रॉयडरी वाले पीच कलर के अनारकली सूट और दुपट्टे में एक्ट्रेस प्यारी लग रही हैं। गोल्डन झुमके और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

ब्लैक और गोल्डन कलर के कांजीवरम लहंगे के साथ तब्बू ने कानों में चांदबालियां कैरी की है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ बालों में बन बनाकर फूल लगाया है।

ब्लैक अजरख प्रिंटेड साड़ी के साथ तब्बू ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी किया है। स्मोकी आईज़ मेकअप और सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल से लुक निखर रहा है।

रेड और ग्रीन कलर के बनारसी सिल्क लहंगे में तब्बू की अदाएं देखने लायक है। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों में बन बनाकर गुलाब का फूल लगाया है।

इस फोटो में नेवी ब्लू कलर के सेक्विन वर्क वाले साड़ी और ब्लाउज में तब्बू बेहद हॉट लग रही हैं। ड्यूई बेस मेकअप के साथ खुले बाल जच रहे हैं।

गोल्डन कांजीवरम लहंगे के साथ तब्बू ने मैचिंग बोट नेक ब्लाउज़ और जरी बॉर्डर दुपट्टा कैरी किया है। मिडिल पार्टिंग बन के साथ ग्रीन स्टोन स्टडेड ज्वेलरी पहनी है।

 होली पर तृप्ति डिमरी के इन एथनिक लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी