प्रियंका शर्मा
हरतालिका तीज के त्योहार को भाद्रपज के शुक्ल पक्ष में आने वाली तृतीया तिथि को मनाया जाता है।
इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए और लड़कियां अच्छे पति की कामना से ये व्रत रखती हैं।
साथ ही इस दिन सुहागन महिलाएं 16 श्रृंगार करके तैयार होता हैं। इसमें चूड़ियों का भी खास महत्व है।
ऐसे में आप चुड़ियों के साथ इस तरह के कड़े पहनकर अपने इस लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
अगर आपकी साड़ी मल्टी कलर है तो मल्टी कलर कड़े आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये काफी आकर्षक भी लगते हैं।
मल्टी कलर बैंग्लस
आप चाहे तो ऑक्सिडाइज कड़े भी एक अच्छा ऑप्शन है। ये आपको एथनिक के साथ-साथ मॉर्डन लुक भी देते हैं।
ऑक्सिडाइज बैंग्लस
गोल्डन वर्क वाले ये डिजाइनर कड़े आपके लुक को काफी आकर्षक बना देते हैं। साथ ही ये आपके लुक को मॉर्डन टच भी देते है।
गोल्डन वर्क बैंग्लस
स्टोन वर्क वाले ये बैंग्लस दिखने में क्लासी होते हैं। साथ ही ये आपको एक रॉयल लुक भी देते हैं।
स्टोन वर्क बैंग्लस
त्योहारों पर ज्यादातर महिलाएं अपनी गोल्ड ज्वैलरी को पहनना पसंद करती हैं। गोल्ड के कड़े देखने में भी बेहद सुंदर लगते हैं।
सिंपल गोल्ड बैंग्लस