स्वाति कुमारी
अक्षता मूर्ति ने रीगल बॉटनिकल प्रिंट वाला ब्लू ड्रेस पहना है। उन्होंने लुक ब्लैक हैट और क्लच बैग के साथ पूरा किया है।
पिंक एंड ऑरेंज कलर की स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ अक्षता मूर्ति ने मैचिंग ए लाइन प्रिंटेड स्कर्ट कैरी किया है। उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है।
फोटो में अक्षता मूर्ति ने ब्लश पिंक साड़ी पहनी है, जिस पर गोल्डन पैच वर्क की डिटेलिंग है। इस साड़ी पर हेयर बन खूबसूरत लग रहा है।
जी-20 समिट के गाला डिनर के लिए अक्षता मूर्ति ने मल्टीकलर्ड वी-नेक ड्रेस कैरी किया है। उन्होंने डेंगलर्स और गोल्डन क्लच से लुक कंप्लीट किया है।
इस फोटो में अक्षता मूर्ति ने प्रिंटेड शर्ट को डैनिम स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जो उनके लुक को काफी कूल वाइब्स दे रहा है।
इस फोटो में अक्षता ब्रिटेन के पीएम और अपने पति ऋषि सुनक के साथ नज़र आ रही हैं। यहां उन्होंने ब्लैक मिडी ड्रेस के साथ ग्रीन चेक्ड ब्लेजर और व्हाइट स्नीकर्स पेयर किया है।
अक्षता मूर्ति ने फिटेड स्कर्ट के साथ रैप अप डिटेलिंग वाला पेप्लम टॉप वियर किया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने कैप एंड हैंड बैग कैरी की हैं।
ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट कुर्ते के साथ अक्षता ने पिंक प्लाजो और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। उनकी ये तस्वीर अक्षरधाम मंदिर की है।
फैशन डिज़ाइनर अक्षता ने प्रिंटेड ए लाइन स्कर्ट के साथ ऑफ व्हाइट शर्ट पेयर किया है। उनका ये लुक काफी सोबर लग रहा है।
इस फोटो में अक्षता ने ब्लैक हाई नेक के साथ पोल्का डॉट स्कर्ट पेयर किया है। उन्होंने नो मेकअप लुक के साथ बालों को ओपन रखा है।
स्वाति कुमारी