अविका गौर का फैशन सेंस है कमाल, आप भी लें आउटफिट आइडिया

FASHION

स्वाति कुमारी

अविका  ने सिल्वर एंब्लिशमेंट ड्रेस के साथ डायमंड नेकपीस पहना है। कोहल आईज़ और पिंक लिप शेड से लुक कंप्लीट किया है।

शिमरी और ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस में अविका हॉट लग रही हैं। उनके आउटफिट में थाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन की डिटेलिंग है।

अविका ने ब्लैक ब्रालेट के साथ मैचिंग स्ट्राइप्ड श्रग और डेनिम पहना है। ग्लिटरी आई मेकअप और न्यूड लिप शेड से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

अविका गौर ने ब्लैक कलर के ड्रॉप डाउन रफल डिज़ाइन स्लीव्स वाले ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

येलो कलर के फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में अविका प्यारी लग रही हैं। कैट आईज़, ग्लॉसी लिप शेड और मैसी बन हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

लेस बॉर्डर वाले लाल शिफॉन साड़ी के साथ अविका ने मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। न्यूड टोन मेकअप के साथ पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाया है।

गोल्डन कांजीवरम सिल्क साड़ी में अविका खूबसूरत लग रही हैं।  पर्ल स्टडेड नेकपीस और न्यूड टोन मेकअप से उनका लुक ग्रेसफुल लग रहा है।

 स्काई ब्लू कलर के थ्रीडी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में अविका का ट्रेडिशनल अवतार स्टनिंग है। रेड लिप शेड और खुले लहराते बालों में वे अप्सरा लग रही हैं।

जाह्नवी कपूर के टॉप 10 बोल्ड लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी