अनन्या पांडे के टॉप 10 पार्टी लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

न्यूड टोन को ऑर्ड सेट के साथ अनन्या ने ब्रालेट पहना है। उनके लुक को ग्लॉसी लिप शेड और पोनीटेल हेयर स्टाइल खास बना रहे हैं।

अनन्या ने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहना है जिसमें प्लंजिंग नेक की डीटेलिंग है। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने पेंडेंट चोकर कैरी किया है।

एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर आउटफिट, स्टॉकिंग्ज, बन हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी और स्मोकी आईज़ लुक में काफी ज्यादा बोल्ड लग रही हैं।

शिमर पीच कलर के वन शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही हैं। बड़े हूप्स इयरिंग्स के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप शेड चुना है।

अनन्या ने ब्राउन कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस के साथ मैचिंग स्टॉकिंग्ज पहना है। वेट हेयर स्टाइल और सटल मेकअप में वे बेहद हॉट लग रही हैं।

ब्लैक ऑफ शोल्डर ट्यूब ड्रेस के साथ अनन्या ने पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाया है। हूप्स इयरिंग्स के साथ उन्होंने विंग्ड आईलाइनर लुक क्रिएट किया है।

शिमर ग्रीन हॉल्टर नेक शॉर्ट ड्रेस के साथ अनन्या ने मैचिंग टाई अराउंड हील्स पहना है। ग्लॉसी लिप शेड और न्यूड टोन मेकअप से लुक निखर रहा है।

ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद क्यूट लग रही हैं। खुले बालों के साथ उन्होंने नो-मेकअप लुक अपनाया है।

ब्राइट रेड कलर के ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ अनन्या ने बन हेयर स्टाइल कैरी किया है। क्लासिक रेड लिपस्टिक लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

ब्राउन बीड्स डिटेलिंग वाले प्लंजिंग नेक ब्रालेट के साथ अनन्या ने मैचिंग स्कर्ट पहना है जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

आलिया भट्ट के टॉप 10 इंडियन लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी