स्वाति कुमारी
एक्ट्रेस ने कट स्लीव्ज ब्लाउज और पतले बॉर्डर वाली ब्लैक वेलवेट कलर की साड़ी को मोतियों के चोकर के साथ ग्रेसफुली कैरी किया है।
फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी वाले पेस्टल ब्लू साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज़ पेयर किया है। शाइनी मेकअप के साथ मैसी बन हेयर स्टाइल जच रहा है।
अजरक ब्लॉक प्रिंट वाले रेड साड़ी के साथ आलिया ने मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। हॉफ टाई-अप हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है।
आलिया ने येलो कलर की जरी एंब्रॉयडरी वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ पर्ल स्टडेड चोकर और फ्रेंच ब्रेडेड हेयर स्टाइल बनाया है, जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है।
गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग वी-नेक चोली और नेट दुपट्टा कैरी किया है। सटल मेकअप और खुले बालों से लुक निखर रहा है।
क्लासी कॉटन की फ्लोरल और लेस, बीड्स वर्क की स्ट्रेट कुर्ती को आलिया ने नए स्टाइल की पैंट्स के साथ स्टाइल किया है।
गुलाबी बनारसी साड़ी के साथ आलिया ने गोल्डन हेवी एंब्रॉयडरी वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। पोल्की जूलरी के साथ उन्होंने स्लीक हेयर स्टाइल कैरी किया है।
आलिया ने ब्लैक वेलवेट लहंगा को नूडल स्टेप ब्लाउज़ और शियर दुपट्टे के साथ पहना है। फ्रीजी हेयर स्टाइल और कोहल आईज़ मेकअप लुक में चार चांद लगा रहा है।
ब्राउन कलर के वेलवेट प्लेन साड़ी के साथ आलिया ने जरी एंब्रॉयडरी वाला प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज़ और स्टोन स्टडेड झुमके खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
थ्रेड, मोतियों और क्रिस्टल एंब्रॉयडरी वाले डस्टी पिंक शरारा सूट में आलिया बेहद प्यारी लग रही हैं। मिडिल पार्टिंग ओपन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है।
स्वाति कुमारी