खुशी कपूर के टॉप 10 एथनिक लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

गोल्डन मरमेड-कट सीक्विन लहंगे और प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ में खुशी हॉट लग रही हैं। कंटूर्ड चीक्स, कोहल आईज़ और स्टड इयरिंग्स से उन्होंने लुक एक्सेसराइज किया।

स्काई ब्लू कलर की एंबेलिश्ड और कट स्लीव्स ब्लाउज़ में खुशी प्यारी लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और खुले से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

थ्रेड एंब्रॉयडरी वाले पिंक कलर के लहंगे को खुशी ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ पहना है जिसमें नेट स्लीव्स की डिटेलिंग है।

पेस्टल ग्रीन कलर के फ्लोरल मोटिफ एंब्रॉयडरी वाले लहंगे और ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ में खुशी स्टनिंग लग रही हैं। आउटफिट में सिल्वर एंब्लीश्ड की डिटेलिंग है।

गोल्डन बॉर्डर वाले पिंक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। शाइनी मेकअप और चोकर नेकलेस से लुक  प्यारा लग रहा है।

पर्पल कलर की नेट साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद कमाल की लग रही है। रेड ग्लॉसी लिप शेड और बन हेयर स्टाइल से लुक निखर रहा है।

फ्लोरल बॉर्डर वाले व्हाइट नेट साड़ी में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। कानों में टॉप्स और मैसी हेयर बन काफी जच रहा है।

जरी बॉर्डर वाले गोल्डन पट्टू साड़ी और बांधनी प्रिंट ब्लाउज़ में खुशी हसीं लग रही हैं। गले में ग्रीन एमरॉल्ड और डायमंड नेकपीस और बालों में गजरा खूबसूरत लग रहा है।

येलो कलर के एंब्रॉयड्रेड लहंगे और नेट दुपट्टे में खुशी बेहद स्टनिंग लग रही हैं। चोकर नेकलेस और ग्लॉसी मेकअप से ओवर लुक इन्हेंस हो रहा है।

ब्लू और व्हाइट रंग के फ्लोरल लहंगे के साथ खुशी ने वन स्लीव्स शोल्डर ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने बालों को कर्ल करके खुला रखा है।

  सुरभि चंदना के टॉप 10 हॉट लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी