प्रतिक्षा पांडेय
आईलाइनर के बिना मेकअप अधूरा है,लेकिन अपने लुक को और भी बोल्ड बनाने के लिए आप डार्क आईशैडो अप्लाई कर सकते हैं, तो चलिए जानते है कैसे करें मेकअप.
आपको अगर बोल्ड लुक पाना है, तो उसके लिए सबसे बेस्ट हाफ स्मोकी आई मेकअप है और इसके लिए आप कोई भी दो करल ले सकते हो.
हाफ स्मोकी आई मेकअप
इस लुक के लिए आप सबसे पहले आईलाइनर लगाएं और फिर स्मजिंग ब्रश का इस्तेमाल करें उन लाइनों को हल्के हाथों से मैस कर दें.
स्मूजी आईलाइनर लुक
आप इस लुक के लिए अपनी आंखों के साइड कॉर्नर पर सिल्वर,बीच में गोल्डन और राउटर कॉर्नर पर अपनी ड्रेस के मैचिंग का डार्क आई शैडो अप्लाई करें
कलरफूल आई मेकअप
अगर आप को बोल्ड लुक चाहिए तो आप गोल्डन आई मेकअप लुक आसानी से अपना सकते हैं इसके लिए आप हल्की सी लाइनर फिर गोल्डन आई शैडो लगा सकती हैं
गोल्डन आई मेकअप
इस लुक के लिए सबसे पहले आप न्यूड ब्राउन कलर के आईशैडो लगाए और फिर काजल पेंसिल की सहायता से आउटलाइन कर सकती हैं और फिर हो गया आपका बोल्ड लुक तैयार
स्मज आई लुक
ग्रे स्मोकी आई मेकअप हमारे लुक को बोल्ड करता है और इसके लिए हमे डार्क आई शैडो अपने आंखो पर अप्लाई कर, उसके ऊपर लाइन पतला सा लगाना है
ग्रे स्मोकी आईलुक
मधु गोयल