सुनैना

Eye Care

आईब्रो के लिए ये हैं कैस्टर ऑयल के फायदे

क्या आप घनी आइब्रो के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं? अब ऐसा करना छोड़ दें और पाएं घनी आइब्रो।

आइये जानते हैं कैसे कैस्टर ऑयल के उपयोग से आप घनी और मोटी आइब्रो पा सकती हैं।

आईब्रो पर हर रोज रात में सोते वक्त कैस्टर ऑयल लगाएं कुछ ही हफ्तों में आपकी आईब्रो घनी होने लगेंगी।

रोज कैस्टर ऑयल लगाने से आईब्रोज में जो खाली जगह है वह भर जाएगी और आईब्रो मोटी दिखने लगेंगी।

कैस्टर ऑयल आइब्रो को हाइड्रेट् करता है और उन्हें मुलायम बनाता है,जिससे बाल टूटते नहीं हैं।

कैस्टर ऑयल आपकी आईब्रो के नेचुरल रंग को बढ़ा सकता है और उन्हें और भी गहरा बना सकता है।

कैस्‍टर ऑयल आईब्रो की ग्रोथ को बढा़ता है और आइब्रो के बाल झड़ने की समस्‍या को भी कम करता है।

कैस्टर ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आईब्रो के आसपास की त्वचा को शांत करते हैं।

सुनैना

Eye Care: आइब्रो बढ़ाने के लिए ऐसे यूज करें पेट्रोलियम जेली