निक्की कुमारी
Beauty Tips
पूरे दिन ऑफिस में काम करने के बाद घर का काम काज संभालना काफी स्ट्रेस्फुल होता है। ऐसे में अपनी स्किन का केवल 10 मिनट में इस तरह से ख्याल रखें।
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का 9 से 10 घंटों तक त्वचा पर लगा रहना बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है, ऐसे में आपके स्किन पोर्स में मेकअप पार्टिकल्स जमा हो जाते हैं।
डेली मेकअप करने से बचें
बेड टाइम में त्वचा खुदको रिपेयर करती है। यदि इसे रिपेयर होने के लिए उचित समय नहीं मिल पाता तो ऐसे में आपको त्वचा संबंधी समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।
पर्याप्त नींद लें
ऑफिस जाने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं, इसे स्किप करना त्वचा संबंधी कई गंभीर परेशानियों का कारण बन सकता है। इसे हर मौसम में लगाएं, ये बहुत ही जरूरी है।
सनस्क्रीन स्किप न करें
ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से वापस आकर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से जरूर धोएं, क्योंकि यह त्वचा पर मौजूद गंदगी और अशुद्धियों से छुटकारा पाने में मदद करता है।
फेस वॉश करें
वर्किंग महिलाएं अपने दिन का एक लंबा समय घर के बहार बिताती हैं। ऐसे में स्किन पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए कम से कम हफ्ते में 2 बार स्किन स्क्रबिंग करनी चाहिए।
स्किन एक्सफोलिएशन
रात को त्वचा की हीलिंग पॉवर बढ़ जाती है, इसलिए नाईट स्किन केयर रूटीन बेहद महत्वपूर्ण है। रात को त्वचा को टोनर से साफ करें और नाईट क्रीम और मॉइस्चराइजर अप्लाई करें।
नाइट स्किन केयर
निक्की कुमारी
हर बिगिनर के पास जरूर होने चाहिए ये 7 किफायती मेकअप प्रोडक्ट्स: Affordable Makeup