निक्की कुमारी

Beauty Tips

लाइनर लगाते हुए इन बातों का रखें ख्याल, आंखें दिखेंगी सबसे बेस्ट: Eyeliner Hacks

अगर आपको भी लाइनर लगाने में दिक्कत आती है, तो ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप एक परफेक्ट आई लाइनर लगा सकेंगी। 

आप शुरुआत कर रही हैं तो पेंसिल आईलाइनर से करें। इससे आपको लाइनर लगाने में काफी आसानी होगी। इससे आप धीरे-धीरे लाइन बानकर परफेक्ट लाइनर लगा सकती हैं। 

पेंसिल आईलाइनर लगाएं

एक साथ पूरी लंबी लाइन खींचने में गड़बड़ी हो जाती है। शुरुआत आंखों के अंदर वाले कोने से करें और फिर बाहर की तरह बढ़ें। इसके बाद पूरे लाइनर को जोड़ दें। 

ऐसे करें शुरूआत

आप छोटे एंगल के ब्रश को इस्तेमाल करें। एक फाइन टिप ब्रश से आप एक पतली और सटीक लाइन बना सकती हैं। अब पलकों के भीतरी कोने से आईलाइनर लगते हुए बाहर की ओर निकालें। 

सही एप्लीकेटर चुनें

आई लाइनर लगाते समय पलकों को न खींचे। जब आप लाइनर लगाने के लिए अपनी स्किन को खींचते हैं तो इससे आंखों के ऊपर स्मज इकट्ठा हो जाता है। इस बात का ख्याल रखें। 

पलकों को कभी ना खींचें

समान रूप से आईलाइनर लगाने के लिए काफी प्रेक्टिस की जरूरत पड़ती है। इसके लिए सबसे पहली प्रेक्टिस यह बनाए कि जब भी आईलाइनर लगाएं हमेशा अपनी आंखों को खुला रखें। 

समानता का रखें ध्यान

आजकल क्लासिक कैट आईलाइनर काफी चलन में है। लेकिन जरूरी नहीं की यह आपकी आंखों पर भी अच्‍छा लगे।। इसके लिए अपने फेस शेप का ध्यान जरूर रखें। 

आंखों के आकार का ध्यान रखें

निक्की कुमारी

उलझे और रूखे बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए लगाएं किचन की ये 6 चीजें: Frizzy Hair