मां दुर्गा के रंग में रंगी नजर आईं ये अभिनेत्रियां, जमकर खेला सिंदूर

Dussehra 2023

स्वाति कुमारी

दुर्गा पूजा के अंतिम दिन मां दुर्गा के विसर्जन से पहले सिंदूर खेला जाता है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की भी कई अभिनेत्रियों ने सिंदूर खेला है।

सिंदूर खेला में रानी मुखर्जी के लाल बॉर्डर वाली सिल्क साड़ी और बंगाली हेयरस्टाइल ने सभी का ध्यान खींचा है। स्मोकी आईज़ मेकअप से लुक पूरा किया है।

रूपाली गांगुली ने व्हाइट और रेड कलर रंग की लाल पाड़ सिल्क साड़ी पहनी है। मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ मांग में सिंदूर और स्टेटमेंट ज्वेलरी जच रही हैं।

इस फोटो में इशिता दत्ता ने चौड़े बॉर्डर वाली लाल पाड़ साड़ी पहनी है। अपने ट्रेडिशनल लुक को उन्होंने कड़े और झुमके से कंप्लीट किया है।

मुनमुन दत्ता ने सिंदूर खेला के लिए ऑरेंज और वाइन कलर की साड़ी पहनी है। कानों में झुमके और मैसी हेयर बन उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

सुमोना चक्रवती ने रेड कलर के चौड़े बॉर्डर वाली सफेद लाल पाड़ साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहना है। गले में मोतियों से सजी माला जच रही हैं।

तनीषा मुखर्जी ने सिंदूर खेला के लिए लाल बनारसी साड़ी को मराठी स्टाइल में पहना है। लुक कंप्लीट करने के लिए हैवी गोल्डन ज्वेलरी कैरी की है।

अनन्या पांडे के पास है पिंक आउटफिट्स का जबरदस्त कलेक्शन

FASHION

स्वाति कुमारी