स्वाति कुमारी
सोनम कपूर ने रेड हेवी एंब्रॉयड्रेड अनारकली सूट पहना है। आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी चोकर नेकलेस और मैचिंग झुमकी पेयर किया है।
रानी मुखर्जी ने लेस बॉर्डर वाली टिश्यू सिल्क साड़ी और डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। स्मोकी विंग्ड आईलाइनर से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
ऑरेंज कलर की एंब्रॉयड्रेड बनारसी साड़ी में रूपाली गांगुली बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ बालों में जुड़ा बनाया है।
इस फोटो में मुनमुन दत्ता ने ग्रीन कलर का बांधनी लहंगा और ब्लाउज़ पहना है। कानों में झुमके और माथे पर बिंदी जच रही हैं।
कटरीना कैफ ने गोल्डन पट्टी बॉर्डर वाला टिश्यू सिल्क साड़ी पहना है। सेंटर पार्टेड हेयर स्टाइल और स्टेटमेंट ज्वेलरी उनके लुक को निखार रहा है।
सुमोना चक्रवती ने ब्राइट रेड कलर की एंब्रॉयड्रेड साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पहना है। कानों में बड़े झुमके और माथे पर बिंदी लगाई है।
काजोल ने पट्टीदार बॉर्डर वाले बेज सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। माथे पर लाल बिंदी और हाथों में चूड़ियां जच रही हैं।
स्वाति कुमारी