नवरात्रि में आशीर्वाद लेने सजधज कर दुर्गा पंडाल पहुंचीं ये अभिनेत्रियां

Durga Puja 2023

स्वाति कुमारी

दुर्गा पूजा पंडाल में सुष्मिता सेन सिल्वर बॉर्डर वाली पिंक बांधनी साड़ी पहनकर पहुंची। स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ बालों में हाई पोनीटेल जच रहा है।

काजोल गोटा पट्टी बॉर्डर वाली पिंक साड़ी और डीप नेक ब्लाउज़ में बेहद सुंदर लग रही हैं। उन्होंने मैसी हेयर बन से लुक कंप्लीट किया है।

कियारा आडवाणी ग्रीन कलर के गोटा पट्टी वर्क वाले सलवार-सूट में दुर्गा पंडाल पहुंचीं। वो खुले बाल, झुमके और कम मेकअप में बहुत प्यारी लग रही हैं।

गोल्डन कलर की साड़ी को रानी मुखर्जी ने चोकर सेट, बंगाली कंगन और हेयर बन से स्टाइल किया, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा था। 

 तनीषा मुखर्जी ने टेसेल्स डिटेलिंग वाला येलो ब्रोकेड सिल्क लहंगा-चोली पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने चोकर नेकलेस पेयर किया है।

हेमा मालिनी ने फोटो में पर्पल कलर की सिल्क साड़ी को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। माथे पर बिंदी और बालों में जुड़ा जच रहा है।

शारवरी वाघ इस फोटो में रानी मुखर्जी के साथ नज़र आ रही हैं। उन्होंने एंब्रॉयड्रेड येलो प्लाजों सूट को पर्ल चोकर नेकपीस के साथ स्टाइल किया है।

जाह्नवी कपूर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी