Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के कैसे करें मेकअप

प्रतिमा सिंह

_____   

कई महिलाओं को मेकअप करना तो पसंद होता है लेकिन वह फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं।

ऐसे में आप कुछ शानदार टिप्स को फॉलो करके फाउंडेशन लगाए बिना ही बढ़िया मेकअप लुक पा सकती हैं

बिना फाउंडेशन के मेकअप लुक पाने के लिए अपना चेहरा फेस वॉश से अच्छे से साफ करके मॉइश्चराइजर लगा लें।

चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए कलर करेक्टर और कंसीलर का इस्तेमाल करें। 

आइब्रो को फिल करने के लिए ब्लैक कलर का इस्तेमाल न करें। इससे आपका पूरा मेकअप ओवर नजर आने लगेगा।

 बेहतर मेकअप लुक के लिए लाइट पिंक कलर के ब्लशर का चुनाव करें। अपने चीक्स और नाक पर हल्का ब्लशर लगा लें।

अगर आप फाउंडेशन को स्किप करना चाहती हैं तो अपने चेहरे पर हैवी कॉन्टूरिंग करने से बचें। वरना फेस भद्दा दिखेगा।

Makeup Tips: वेडिंग सीजन में दिखना है सबसे अलग तो खुद को ऐसे करें तैयार

प्रतिमा सिंह