प्रतिक्षा पांडेय
Makeup Hacks:कम समय में करें बेस्ट मेकअप,ऑफिस में दिखें सबसे अलग
आजकल लोगों की लाइफस्टाइल बहुत ही ज्यादा बिजी हो गई हैं और ऐसे समय में मेकअप करना और भी मुश्किल काम हो जाता है।
तो चलिए आज आपको मेकअप करने से सबसे आसान तरीका के बारे में बताती हूं। जिसे करने के बाद आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी।
मेअकप करने का शूरूआत आप फाउंडेशन से करें और इसे अच्छे से अप्लाई करने में ज्यादा से ज्यादा समय 40 सेकेंड लगता है।
फाउंडेशन लगाने के बाद आप कंसीलर को अपने फेस पर 20 सेकेंड में लगा सकते हैं। कंसीलर आपके डार्क सर्कल को छुपाने में हेल्प करता है।
फाउंडेशन और कंसीलर के बाद बारी ब्लश का लगाने का है। जिसे आप ज्यादा से ज्यादा 30 सेकेंड में लगा सकते हैं।
आईलाइनर हमारे मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है और आईलाइनर लगाने में ज्यादा से ज्यादा समय आपको 20 सेकंड का लगेगा।
हम आपने आंखों को बोल्ड दिखाने के लिए आईलाइनर के बाद मस्कारा लगाते है और इसमें ज्यादा से ज्यादा 20 सेकेंड का समय लगता है।
लिपस्टिक लगाने से हमारे पर्सनालिटी बेहद बोल्ड दिखती है। लिक्विड लिपस्टिक लगाने में 10 सेकंड समय लगता है।
Skin Care:इस स्टेप्स को अपनाकर,कील मुंहासे रहें दूर
प्रतिक्षा पांडेय