प्रतिमा सिंह

Hair Care

बालों को सिल्की और हेल्दी बना देंगे ये DIY हेयर मास्क

बालों को सुंदर-चमकदार दिखने के लिए केयर की जरूरत होती है। बालों ड्राई और खुरदरा होना आपको परेशान कर सकता है। 

कुछ हेयर मास्क आपके बालों को मजबूती दे सकते हैं और आपके इनकी मदद से आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।

एक बाउल में ओट्स और 3 चम्मच बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर बालों में इसे 30 मिनट लगाकर धो लें।

ओट्स और बादाम तेल 

दो पके हुए केले लें और इसमें एक अंडा डालकर बीट करें। इसे बालों पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें फिर शैंपू से धो लें।

केला और अंडा

गुड़हल के फूल और 3 बड़े चम्मच आंवला पाउडर को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे  30 मिनट बालों में लगाकर शैंपू से धोएं।

आंवला और गुड़हल  

3 चम्मच दही, 4 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच नारियल तेल डालकर मास्क बनाएं और इसे बालों में 30 मिनट अप्लाई करके धो लें। 

एलोवेरा जेल और दह

एक बाउल में कद्दू को अच्छे से मैश कर लें। इसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसे 2-4 घंटे तक लगाकर शैंपू से धो लें। 

 शहद और कद्दू 

प्रतिमा सिंह

Festival Hairstyle: दशहरा के लिए तेजस्वी प्रकाश के ट्रेंडी हेयरस्टाइल