बच्चों के लिए बनाएं 6 तरह के स्वादिष्ट केक 

निक्की मिश्रा

Recipe  

सूजी में मैदा, चीनी, मलाई, इलायची और बेकिंग सोडा डालकर केक बनाएं।

सूजी एगलेस केक

एक कप बटर में दही, चीनी, दूध और मैदा मिक्स करके केक तैयार कर लें।

लेमन ब्लूबेरी केक

क्विनोआ आटा में बटर, पका केला, गुड़ और कोकोआ पाउडर डालकर केक तैयार करें।

क्विनोआ बनाना केक

1 कप चीज़ लें। इसमें बिस्किट, चॉकलेट पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर केक तैयार करें।

मैंगो चॉकलेट चीज़ केक

एक कप मैदा लें। इसमें अंडा, रिफाइंड तेल, चीनी और बेकिंग सोडा डालकर केक बनाएं।

फ्रूट केक

दूध में मिल्क, अमूल फ्रेश क्रीम, ब्रेड स्लाइस, हरी इलायची और केसर डालकर मलाई केक तैयार करें।

रबड़ी मलाई केक

बच्चों के लिए बनाएं 8 तरह की स्वादिष्ट खिचड़ी

निक्की मिश्रा

Recipe