श्वेता
शुक्रवार के दिन मां वैभव लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन पूजा और व्रत करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर धन-धान्य से सदैव भरा रहता।
यही कारण है कि हर व्यक्ति मां लक्ष्मी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है। आइये जानते हैं कैसे करनी चाहिए वैभव लक्ष्मी की पूजा।
पूजा स्थल पर वैभव लक्ष्मी का चित्र स्थापित कर उन्हें लाल या श्वेत पुष्प चढ़ाएं तथा लाल या श्वेत चंदन का तिलक लगाएं। तस्वीर के पास श्रीयंत्र भी रखें।
इस दिन चावल की खीर बनाकर मां को भोग लगाना चाहिए क्योंकि ये मां लक्ष्मी का पसंदीदा भोग है। खीर नहीं बना सकते तो सफेद मिठाई का भोग लगाएं।
अब वैभव लक्ष्मी की कथा पढ़ें और आरती करें और मां से क्षमायाचना करें। इस विधि-विधान से पूजा करने पर मां आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं।
शाम को रोटी के साथ खीर का प्रसाद ले आप अपना व्रत तोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप फल या दूध से बनी कोई भी चीज खा सकते हैं।
इस व्रत को कम से कम 11 या 21 शुक्रवार जरूर करना चाहिए। जब व्रत पूरा हो जाए तो शुक्रवार के दिन इसका उद्यापन करना चाहिए।
श्वेता