स्वाति कुमारी
आलिया भट्ट ने गोल्डन सेक्विन साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। कानों में झुमकी और ग्लॉसी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
करीना कपूर ने लहंगा साड़ी के साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ और दुपट्टा कैरी किया है। विंग्ड आईलाइनर और शाइनी मेकअप से लुक निखर रहा है।
प्रियंका चोपड़ा ने गोल्डन साड़ी के साथ कंट्रास्ट ग्रीन ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने लुक को गोल्डन हार मैचिंग इयरिंग्स पूरा किया है।
गोल्डन कलर की साड़ी को रानी मुखर्जी ने मैचिंग हार के साथ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप और हेयर बन स्टाइल से लुक प्यारा लग रहा है।
सोनम कपूर ने गोल्डन साड़ी के साथ मैचिंग का पफ स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने कानों में बड़े ईयररिंग्स के साथ ग्लोइंग मेकअप किया है।
गोल्डन फ्लावर एंब्रॉयड्रेड साड़ी के साथ मौनी रॉय ने झुमकों को स्टाइल किया है। कोहल आईज़ मेकअप और मांग में सिंदूर लुक को परफेक्ट बना रहा है।
एंब्रॉयड्रेड बॉर्डर वाली गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। शाइनी मेकअप से उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है।
कृति सेनन ने गोल्डन शिमर प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स वाला प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज़ मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
कियारा आडवाणी ने गोल्डन शिमर साड़ी के साथ मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। डायमंड स्टड्स के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।
मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज़ पहना है। कानों में चांदबालियां और हाथों में कंगन जच रहे हैं।
स्वाति कुमारी