इस करवा चौथ पर अपने छत और बालकनी को इन तरीकों से सजाएं

DECORATION TIPS

स्वाति कुमारी

आज हम कुछ डेकोरेशन आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप करवा चौथ पर अपने छत और बालकनी को सजा सकती हैं।

सजावट के लिए हैंगिंग लाइट्स का इस्तेमाल करें। ये  छत के हर एक कोने को खूबसूरत बना देंगे। आप चाहें तो बाउल में मल्टीकलर्ड दीए रखकर उन्हें लटका सकती हैं। 

हैंगिंग लाइट्स

सजावट में लाल रंग के गुब्बारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुब्बारे दिल वाले शेप के होंगे तो इससे पति भी इम्प्रेस होंगे। रोमांटिक माहौल के लिए ये ज़रूर करें।

रेड थीम डेकोरेशन 

बाजार से मल्टी कलर्ड एलईडी फ्लावर पॉट लेकर आए और छत के हर कोने में एक पॉट रख दें। पूजा के दौरान उसकी लाइट्स खूबसूरत पलों को यादगार बना देगी।

एलईडी फ्लावर पॉट

 छत पर काफी पौधे रखे हैं, तो उनमें कुछ फैंसी लाइट्स लगा दें। रात में जब आप पूजा करेंगी, तो उनकी रोशनी एक अलग ही माहौल क्रिएट करेगी।

पौधों में लगाएं लाइट्स

 छत को डेकोरेट करने के लिए जैस्मीन, गेंदे, अपराजिता के फूलों का इस्तेमाल करें। दीवारों पर आप फूलों की लड़ियों से चादर सी बना सकते हैं। 

फूलों से करें डेकोरेशन

छत को सजाने के लिए चमकदार और साटन के दुपट्टों का उपयोग करें। जो भी दुपट्टे चुन रही हैं, उनके कलर्स अलग होने चाहिए। ताकि डेकोरेशन को अलग लुक मिलें। 

रंग-बिरंगे दुपट्टे

Home Decor tips

बेडरूम में रखें ये हेल्दी प्लांट्स

गायत्री वर्मा