स्वाति कुमारी
आप लिविंग रूम, बेड रूम या फिर बालकनी को सजाने के लिए आप सिंपल हैंगिंग लैंप या फिर कलरफुल हैंगिग लाइट्स का सहारा ले सकती हैं।
वसंत ऋतु में पीले और हरे रंग के कॉम्बिनेशन के साथ आप अपने घर को सजा सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो इन रंगों के कर्टेन को लिविंग और बेड रूम में लगा सकती हैं।
आप वसंत ऋतु में घर को सजाने के लिए एंटीक पीस का भी सहारा ले सकती हैं। इसके लिए आप बाज़ार से एंटीक पीस डेकोरेशन की खरीदारी कर सकती हैं।
आप अपने लिविंग रूम को फर वाले कुशन से सजा सकती हैं। ध्यान रखें कि ऐसे कुशन पर फ्लावर प्रिंट हो। इसके साथ जमीन पर मैचिंग रंग का मैट भी डाल सकती हैं।
घर को सजाने के लिए आप फूलों का सहारा ले सकती हैं। गेंदा, डैफोडिल का फूल, रजनीगंधा का फूल, सूरजमुखी का फूल, चेरी का फूल आदि के प्लांट्स से घर का डेकोरेशन करें।
आपने अगर अपने घर में डार्क शेड के फर्नीचर रखे हैं, तो आप वसंत ऋतु में उनके कवर का शेड थोड़ा हल्का रखें। क्योंकि, ये देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
आप अपने घर के दीवार पर मार्केट में मिलने वाला फ्लोरल प्रिंटेड स्टिकर चिपका सकते है। ये स्प्रिंग सीज़न के लिए परफेक्ट है। ये देखने में भी अच्छे लगेंगे। ये देखने में भी अच्छे लगेंगे।
स्वाति कुमारी