सर्दियों में बालकनी में ऐसे करें डेकोरेशन, ये टिप्स आएंगे काम

Decoration Tips

स्वाति कुमारी

आप बालकनी को लॉन जैसा लुक देने के लिए मार्केट से कुछ ऐसे कार्पेट खरीद सकते हैं, जिन्‍हें धोया जा सकता है और जो दिखने में घास जैसे लगते हैं।

ग्रास कारपेट 

 सर्दी में आप बालकनी में कुछ ऐसे प्‍लांट रखें, जिन्‍हें अधिक पानी या मेंटनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। आप क्रोटन और मनी प्‍लांट रख सकते है।

पौधे रखें

ठंड के मौसम में आपको बाजार में फर वाले कस्टमाइज्ड पिलो मिल जाएंगे, जिन्हें आप सोफे के साथ बालकनी में डेकोरेट कर सकती हैं।

कस्टमाइज्ड पिलो

बालकनी में ट्रांसपेरेंट ब्लाइंड्स लगा सकते हैं, जिससे  फर्नीचर सर्दी में खराब नहीं होंगे। इनकी मदद से बालकनी में धूप का भी मजा उठा पाएंगे।

ट्रांसपेरेंट ब्लाइंड्स 

 बालकनी डेकोरेट करने के लिए स्विंग चेयर लगा सकती हैं। इसपर बैठकर आप आराम से धूप सेंक सकते हैं। ये देखने में काफी सुंदर भी लगेंगे।

स्विंग चेयर 

बालकनी में फ्लॉवर एलईडी लाईट लगाएं। इन लाइट्स से रात के वक्‍त भी इस जगह को एन्‍जॉय कर सकेंगे। इनमें मल्टी कलर्ड के ऑप्शंस मिल जाएंगे।

फ्लॉवर एलईडी लाइट्स 

आप बालकनी में हीटर लगा सकती हैं ताकि आपको ठंड का एहसास न हो। इसे ऐसी जगह पर रखें, जहां आज लगने का कोई खतरा न हों।

इलेक्ट्रिक हीटर

ये फैंसी लाइट्स आपके डेकोरेशन में लगाएंगी चार-चांद

DECORATION TIPS

स्वाति कुमारी