श्‍वेता

Creative Ideas

गुलदस्ते को सूखने पर कैसे करें रियूज

गुलदस्ते के मुरझाए और बेकार फूलों को फेंकने की जगह आप उसे कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

गुलदस्ते में इस्तेमाल करने के बाद गेंदे के फूल को बेकार समझकर फेंकें नहीं। इससे आप आसानी से कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को अलग कर इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 लहसुन की कलियां डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब इसे मिक्सर में पानी डालकर पीस लें और फिर छानकर स्प्रे बोलत में भरें।आप इस स्प्रे का छिड़काव कीड़ों को भगाने के लिए कर सकते हैं।

गुलदस्ते या पूजा-पाठ में इस्तेमाल करने के बाद गुलाब के फूलों को फेंकें नहीं। इससे आप खुशबूदार मोमबत्ती बना सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को अलग कर लें और उसमें पुरानी मोमबत्ती, कैंडल वैक्स और गुलाब जल डालकर मिक्सर में पीस लें।

एक बत्ती को कैंडल जार में डालें और इस मिश्रण को बराबर मात्रा में डालकर करीब 5-6 घंटों को लिए फ्रिज में जमा दें। गुलाब की मोमबत्ती तैयार है।

श्‍वेता

किस भगवान के सामने गोल बत्ती वाला दीपक जलाना चाहिए?

Puja Niyam