COOKNG TIPS

कुकर की सीटी से नहीं निकलेगा पानी, ये टिप्स अपनाएं

निधि मिश्रा

कई बार कुकर में खाना बनाते हुए सीटी से पानी निकल जाता है। आज हम इसी परेशानी का हल लेकर आए है। 

रबड़ करें चेक

कुकर के ढक्कन पर लगी रबड़ के ढीला होने पर पानी निकलता है। इसलिए समय - समय पर कुकर के रबड़ को चेक करें।

सीटी की करें जांच

कुकर पर लगी सीटी में गंदगी जमने से पानी बाहर आने लगता है। इसलिए सीटी को कुकर में साफ करके ही लगाएं।

तेल लगाएं

कुकर में से अगर पानी बाहर निकलता है। तो इसके ढक्कन के चारों तरफ तेल लगाएं। ऐसा करने से कुकर से पानी बाहर नही आएगा।

ठंडे पानी से करें साफ

 कुकर के रबड़ को ठंडे पानी में भिगोने के बाद इस्तेमाल करें। ऐसा करने से पानी बाहर नही फेकेंगा।

गैस फ्लेम का रखें ध्यान

कुकर में खाना बनाते समय आंच को मीडियम फ्लेम पर रखें। तेज आंच पर खाना पकाने से कुकर की सीटी से पानी बाहर आने लगता है।

CLEANING TIPS

गंदे प्रेशर कुकर को कैसे करें साफ?

निधि मिश्रा