सुनैना

Cleaning Hacks

फ्रिज में लग गए हैं पीले धब्बे तो इन आसान तरीकों से करें दूर

फ्रिज हर घर की अहम जरूरतों में से एक है। गर्मियों में अधिक इस्तेमाल के चलते फ्रिज में दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं, जो आम साफ-सफाई से नहीं मिटते।

हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने फ्रिज के अंदर लगे पीले दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं।

अगर फ्रिज गंदा हो गया है तो सबसे पहले फ्रिज को पूरी तरह से खाली कर दें और कॉटन के सूखे कपड़े से इसकी सफाई करें।

अगर फ्रिज में पीले दाग धब्बे पड़ गए हों और वह साफ नहीं हो रहे हों तो आप एसिड में टूथब्रश डिप करके उसे साफ कर सकते हैं।

फ्रिज में लगी कांच की प्लेट्स को बाहर निकाल कर धो लें। इसके बाद  फ्रिज को थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें और सूखने दें।

गरम पानी में थोड़ा सा डिटरजेन्ट पाउडर डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें और कपड़े की मदद से फ्रिज को पूरी तरह से साफ कर लें।

फ्रिज के पीले दाग धब्बों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का घोल बना लें। अब इस घोल से फ्रिज को रगडे़ं और साफ करें।

फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर अगर गंदी हो गयी हो तो उसे साफ करने के लिए आप कपड़े को डिटर्जेंट में डुबोकर रबर को साफ करें।

सुनैना

Cleaning Hacks: फ्रिज से आ रही बदबू को हटाने के लिए करें ये आसान उपाय