श्वेता
आपके घर की कड़ाही भी अगर काली पड़ गयी है या फिर जल गई है तो परेशान होने के बजाय इन तरीकों को अपनाकर कड़ाही के जिद्दी दागों को आसानी से निकाल सकते हैं।
पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और नमक डालकर 5 मिनट उबालें। अब इस पानी को कड़ाही में डाल कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बर्तन धोने वाले स्क्रबर से साफ करें।
बेकिंग सोडा
2 गिलास पानी में 4 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच कपड़े धोने का पाउडर और 1 चम्मच नमक डालकर मीडियम आंच पर उबाल आने तक रखें। 5 मिनट रूकें और आप देखेंगे कड़ाही साफ हो चुकी है।
नींबू
गर्म पानी में डिटर्जेंट व बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पानी को कड़ाही में कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब इस पानी में हल्का काला रंग आने लगे तब इसे स्क्रबर से रगड़ें।
डिटर्जेंट
पानी में 1 कप सिरका व नींबू का रस अच्छे से घोलें। कड़ाही को इस पानी में 10 मिनट भिगोकर रख दें। इसके बाद टूथब्रश से रगड़कर इसे साफ करें।यह कड़ाही को कम समय में आसानी से साफ कर सकता है।
वाइट विनेगर
कड़ाही में 1 गिलास पानी और 1 चम्मच नमक डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसमें नींबू का रस डालें। जब पानी काला दिखने लगे तब नींबू के छिलके की मदद से इसे रगड़ें, फिर साबुन से धो लें।
नमक
कड़ाही को साफ करने के लिए एल्युमिनियम फॉइल को बॉल्स की तरह लपेटकर बर्तन धोने वाले पाउडर के साथ मिक्स करके कड़ाही की सफाई करें, इससे दाग दूर हो जाएंगे।
एल्युमिनियम फॉइल
श्वेता