पंकज त्रिपाठी की फेवरेट  खिचड़ी रेसिपी

Celebs Recipes

निधि मिश्रा

सामग्री

1 कप चावल, 1 कप मूंग दाल, टमाटर,  हरी मिर्च, मटर, हल्दी पाउडर, जीरा,  हींग, घी, नमक और पानी।

स्टेप 1

खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले  चावल और मूंग दाल को पानी  से धो लें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक प्रेशर कुकर गर्म  कर लें। फिर इसमें 2 चम्मच  देशी घी डाल दें।

स्टेप 3

घी गर्म होने पर इसमें जीरा और हींग डालकर तड़का लगाएं। फिर इसमें कची हुई हरी मिर्च डालें।

स्टेप 4

अब इसमें मटर, टमाटर, हल्दी और  नमक डालकर मिक्स करें। फिर  इसे 10 मिनट तक ढककर पकाएं।

स्टेप 5

टमाटर जब पक जाएं, तो इसमें  साफ की हुई दाल और चावल  डालकर अच्छे से मिलाएं।

स्टेप 6

इसके बाद इसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद  कर दें और 3 सीटी आने तक पकाएं।

स्टेप 7

तैयार है खिचड़ी। गरमागरम खिचड़ी  को देशी घी, दही, अचार और  पापड़ के साथ सर्व करें।

सोनम कपूर की फेवरेट  सेयाल ब्रेड रेसिपी

Celebs Recipes

निधि मिश्रा