घर पर बनाइए कंगना रनौत की हेल्दी समर शरबत रेसिपी

Celebs Recipes

निधि मिश्रा

सामग्री

2 कप जामुन, 1 कप शुगर, 1 चम्मच काला नमक, 1 चम्मच जीरा पाउडर, 1 चम्मच  काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस।

स्टेप 1

शरबत बनाने के लिए सबसे पहले जामुन को पानी से धो लें और 10- 15 मिनट  के लिए पानी में भीगोकर रख दें।

स्टेप 2

अब एक पैन में 2 कप पानी डालकर उबलने के लिए रख दें। फिर इसमें चीनी डाल दें और भीगे हुए जामुन डालकर उबाल लें।

स्टेप 3

जब जामुन अच्छे से पक जाएं, तो इनके बीज अलग कर लें और एक बाउल में सारे जामुन को मैश कर लें।

स्टेप 4

मैश किए हुए जामुन में पानी, काला नमक, काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप 5

अब इस शरबत में 1 कप गिलास पानी  या फिर 1 गिलास सोडा डालकर मिलाएं। ऐसा करने से शरबत का स्वाद बढ़ जाता है।

स्टेप 6

आपका होममेड जामुन का हेल्दी और टेस्टी शरबत तैयार है। इसे गर्मी के मौसम में पीने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते है।

कुकिंग पसंद हैं तो दीपिका पादुकोण की ये फेवरेट भूटानी डिश ट्राई करें

Celebs Recipes

निधि मिश्रा