Celebrity Fashion
बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह समर में स्टाइल करें व्हाइट साड़ी
वाणी कपूर ने इस लुक में व्हाइट शीयर साड़ी को स्टाइल किया है। साड़ी के बॉर्डर पर एंब्रायडिड लेस वर्क उनके लुक को एन्हॉन्स कर रहा है।
इन तस्वीरों में विद्या बालन ने व्हाइट साड़ी को स्टाइल किया है, जिस पर लाइट पैच वर्क किया गया हैं।
इस लुक में अनन्या पांडे ने व्हाइट सीक्वेंस साड़ी को स्टाइल किया, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग सीक्वेंस डीप नेक व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज़ को पेयर किया।
फंक्शन में जा रही हैं और व्हाइट कलर साड़ी पहनना चाहती हैं, तो ऐसे में अदिति राव हैदरी के इस लुक से आइडिया लें।
आप प्लेन व्हाइट साड़ी को आलिया भट्ट की तरह ही फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज़ के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
दीपिका पादुकोण प्लेन व्हाइट साड़ी में बेहद अच्छी लग रही हैं। साड़ी में बॉटम पर फ्रिल लुक काफी अच्छा लग रहा था।
इस लुक में सोनम कपूर ने व्हाइट कलर की शीयर साड़ी को स्टाइल किया है, जिसमें बीड्स वर्क उन्हें रॉयल लुक दे रहा हैं।
Celebrity Fashion
Thick Brush Stroke
जैकलीन ने फिगर-हगिंग गाउन में बढ़ाया इंटरनेट का पारा