कान्स के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया हैं।
उर्वशी ने पिंक ऑफ शोल्डर फ्रिल गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक किया हैं।
इस लॉन्ग फ्रिल गाउन में उर्वशी रौतेला डॉल से कम नहीं लग रही हैं।
उर्वशी ने गले और कानों में मगरमच्छ डिज़ाइन का नेकपीस पहना है, जो उन्हें अलग लुक दे रहा।
गाउन के साथ उर्वशी ने हाई ड्रामेटिक बन और मिनिमल मेकअप किया हैं।
फोटो में उर्वशी अपने फैंस को 'फ्लाइंग किस' देते हुए नजर आ रही हैं।