कान्स के रेड कार्पेट से ईशा गुप्ता का गॉर्जियस लुक सामने आया हैं।
ईशा ने डिज़ाइनर निकोलस का व्हाइट थाई हाई स्लिट गाउन रेड कार्पेट वॉक के लिए चुना।
गाउन में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ड्रेमेटिक कॉलर ऐड है, जिसके साथ सी-थ्रू डिटेल हैं।
गाउन के बस्ट पोर्शन पर फ्लोरल एम्बैलिश्मेंट जोड़ा गया है, जो लुक को आकर्षक बना रहा।
ईशा ने पिंक ब्लश के साथ लो बन हेयरस्टाइल और डायमंड ईयररिंग्स से लुक को क्लासी बनाया।
एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट वॉक से पहले भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
फोटो में ईशा ने थाई कट शॉर्ट ड्रेस पहना है, जिसमें वो ग्लैमरस लग रही हैं।