प्रतिमा सिंह
पार्टी में स्टाइलिश और क्यूट दिखने के लिए इस तरह की पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स ट्राई करना ना भूलें।
कियारा ने पोल्का-डॉट साड़ी को ट्रेंडी टच देने के लिए गुजराती स्टाइल के मल्टीकलर ब्लाउज को चुना था।
कियारा आडवाणी
श्वेता ने पोल्का डॉट्स वाली स्ट्रैप ड्रेसेस पहनी थीं और अपने मेकअप को मिनिमल और समर परफेक्ट रखा।
श्वेता तिवारी
आलिया ने पोल्का-डॉट्स कटआउट के साथ सिल्वर लाइनिंग ड्रेस सिलेक्ट की थी और ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स पेयर किए थे।
आलिया
मोनालिसा ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट गाउन पहनी है। साथ ही व्हाइट बेल्ट लगाकर रेट्रो लुक क्रिएट किया है।
मोनालिसा
उन्होंने इस पीले स्कर्ट के साथ स्टाइल करने के लिए विंटेज और बिल्कुल अलग तरह का नीला टॉप चुना है।
सारा अली खान
रकुल प्रीत सिंह को इसमें ब्राउन कलर की शॉर्ट डीपनेक ड्रेस पहने देखा जा सकता है, जिसमें लाइट मेकअप किया गया है।
रकुलप्रीत सिंह
कृति की रेड और ब्लैक मिडी ड्रेस की तस्वीरें देख सकते हैं, जिसमें ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बने पोल्का प्रिंट दिल लूट रहे थे।
कृति सेनन
प्रतिमा सिंह