'ताली' में एक नए किरदार में नजर आएंगी सुष्मिता सेन

प्रतिमा सिंह

Taali Trailer 

जानीमानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी आने वाली वेब सीरीज 'ताली' को लेकर काफी चर्चा में हैं।

वेब सीरीज 'ताली' असल जिंदगी की ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर आधारित है।

श्रीगौरी के SC में एक जनहित याचिका दायर करने के बाद ही कोर्ट ने ट्रांसजेंडर को एक लिंग माना। 

एक्ट्रेस 'ताली' में श्रीगौरी सावंत का रोल कर रही हैं, जो जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होगी।

जल्द ही वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें सुष्मिता को देख आपका दिल खुश हो जाएगा। 

उन्होंने इसके डायलॉग्स को समझने के लिए 6 महीने लिए। इसका फर्स्ट लुक अक्टूबर में जारी हुआ था। 

सुष्मिता ने इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत की। इस रोल के लिए अपने आपको बखूबी तैयार किया।

इसमें उनके ट्रांसजेंडर अवतार से लेकर उनकी एक्टिंग और भारी आवाज तक सभी जबरदस्त हैं।

उन्होंने गणेश से गौरी बनने तक के लिए अपना वजन बढ़ाया और चेस्ट पर पट्टियां भी बांधी थी। 

'ताली' का ट्रेलर देखकर ये साफ है कि हमें एक बेहतरीन और जोरदार सीरीज देखने मिलने वाली है

FASHION: अंकिता लोखंडे ने पिंक साड़ी में ढाया कहर, इंटरनेट पर मची सनसनी

प्रतिमा सिंह