मधु गोयल
इंडिया कॉउचर वीक 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने फैशन का जलवा जमकर बिखेरा।
अदिति राव हैदरी अपने शानदार आइवरी लहंगे में रॉयल अंदाज में रैंप पर वॉक करती नजर आईं।
अदिति राव हैदरी
श्रद्धा कपूर ने डिजाइनर राहुल मिश्रा का डिजाइन किया हुआ शिम्मरी सिल्वर लहंगा कैरी किया।
श्रद्धा कपूर
वाणी ने ब्राइट रेड कलर का लहंगा पहना। वाणी ने डिजाइनर ईशा जे के लिए वॉक किया।
वाणी
सारा ने भी रैंप पर अपने ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ आग लगाने का काम किया।
सारा अली खान
दिशा पाटनी ने अपने शिमरी थाई स्लीट ड्रेस से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
दिशा पाटनी
अथिया शेट्टी भी अपने कमाल के ड्रेस के साथ फैशन वीक में कमाल की लगीं।
अथिया शेट्टी
मधु गोयल