प्रतिमा सिंह
_____
ब्लीच का इस्तेमाल स्किन की सफाई और चेहरे व शरीर पर मौजूद बालों के रंग को हल्का करने के लिए किया जाता है।
शादी या त्यौहारों पर इंस्टेेंट ग्लो पाने के लिए कई लोग ब्लीच कराते हैं। इससे चेहरा ग्लोइंग नजर आने लगता है।
लेकिन कई लोग बार-बार ब्लीच कराना पसंद करते हैं, जिससे आपके चेहरे को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
ब्लीच से कई तरह की समस्याएं स्किन सुन्न होना, बीपी, थकान, किडनी डैमेज होना जैसी परेशानी हो सकती है।
सेंसिटिव स्किन वालों को ब्लीच कराने से इसमें मौजूद केमिकल स्किन पर सूजन की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं।
ब्लीच में मौजूद पारा की वजह से नेफ़्रोटिक सिंड्रोम जो एक किडनी डिसऑर्डर है उसके होने का खतरा रहता है।
ऐसे में ब्लीच तब ही कराएं, जब आपको जरूरत हो या फिर जब आपके फेस के हेयर का असली कलर नजर आए।
प्रतिमा सिंह