मधु गोयल

Fashion

बी-टाउन डीवाज के ब्लैक एंड व्हाइट लाइनिंग फैशन पर हार बैठेंगे दिल

कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण तक हर किसी के बीच ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप का फैशन काफी ट्रेंड में है। इस फैशन गेम में आप भी शामिल हो सकते हैं। आइए देखें-

पिनस्ट्राइप जैकेट और पोल्का-डॉटेड पैंट पहनकर तमन्ना भाटिया का ये पावर लुक दिल को लुभा लेने वाला है। आप भी इसे पहनकर अपना जलवा दिखा सकती हैं।

तमन्ना भाटिया

मिडनाइट और आइवरी स्ट्राइप्ड शर्ट ड्रेस में कैटरीना कैफ बहुत ही शानदार लग रही हैं। उनका ये कैजुअल स्टाइल आपके लिए भी इंस्पायरिंग साबित हो सकता है। 

कैटरीना कैफ

कियारा आडवाणी भी इस फैशन गेम में पीछे नहीं है। एक सिंपल ब्लैक ब्लाउज के साथ उन्होंने स्ट्राइप लहंगा कैरी किया है। इसमें बीच में बेल्ट भी है, जो कमाल की लग रही है। 

कियारा आडवाणी

शिल्पा शेट्टी काले और सफेद धारीदार क्रॉप टॉप और मरमेड स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस में उनका सैक्सी फिगर नजर आ रहा है। उनका ये लुक शानदार है।

शिल्पा शेट्टी 

एक खास इवेंट के लिए दीपिका पादुकोण ने एक बड़े आकार की जेकक्वार्ड ब्लेज़र ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में एक्ट्रेस का बॉसी पावर लुक नजर आ रहा है। ये लुक बहुत ही कूल है।  

दीपिका पादुकोण

सामंथा रुथ प्रभु ने फैशन के प्रति उत्साही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने आकर्षक काले और सफेद धारियों से सजी एक फ्रंट-टाई शर्ट के साथ एक शानदार आउटफिट पहना है।

सामंथा रुथ प्रभु

मधु  गोयल

हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे अंगूठी के ये लेटेस्ट डिजाइन: Ring Designs