निक्की मिश्रा
कोटा में बने इस पार्क में दुनिया के 7 अजूबों का छोटा-छोटा संग्रह है। यह पार्क पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है, जहां जाने के लिए आपको 20 रुपये शुल्क देना होगा।
सेवन वंडर्स पार्क
कोटा के किशोर सागर पर स्थित इस म्यूजियम में काफी पुराने-पुराने दस्तावेज और सिक्कों का संग्रह है। इसमें आपको सदियों पुरानी प्रदर्शनी देखने का मौका मिलेगा।
ब्रज विलास पैलेस सरकारी संग्रहालय
कोटा में स्थित झील मानव निर्मित है, जो सुरम्य सेटिंग में स्थित है। इस झील का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था, जहां आपको मनमोहक फव्वारे देखने का मौका मिलेगा।
किशोर सागर झील
कोटा में बूंदी के पास स्थित यह सबसे पुराना शिव मंदिर है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग चार सिरों वाला है, जो काफी अद्भुत है। इस मंदिर के पास चंबल नदी भी है।
कंसुआ शिव मंदिर
उदयपुर और जयपुर की तरह कोटा में भी सिटी पैलेस स्थित है। यह पैलेस मुगल और राजस्थानी कला का मिश्रण है, जो देखने में काफी शाही है।
सिटी पैलेस
कोटा में स्थित गरड़िया महादेव मंदिर काफी शांत इलाका है। आप कुछ समय यहां शांति से बिता सकते हैं। यहां आपको ढेर सारे बंदर भी देखने को मिलेंगे।
गरड़िया महादेव मंदिर
यह बैराज चंबल नदी का ऐतिहासिक बैराज है, जो पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। यहां से आप चारों ओर हरियाली और मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।
कोटा बैराज
कोटा का यह काफी सुंदर पार्क है, जहां आपको काफी बड़े-बड़े वृक्ष देखने को मिलेंगे। साथ ही आप इस गार्डन में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
चंबल गार्डन धौलपुर कोटा
कोटा सिल्क की साड़ी लेने के लिए आप कोटा स्थित कैथून मार्केट जा सकते हैं। यह साड़ियों का काफी बड़ा बाजार है, यहां सही दाम में साड़ियां मिल जाएंगी।
साड़ियों का बाजार कैथून
अगर आप वॉटर फॉल और ट्रेकिंग करने के शौकीन हैं, तो गैपरनाथ वॉटरफॉल जरूर जाएं। यहां के तेज झरनों का बहाव आपको काफी पसंद आ सकता है।
गैपरनाथ जलप्रपात
निक्की मिश्रा