Renuka Goswami

Met Gala 2K24 

2024 मेट गाला के सबसे बेस्ट नेल लुक्स 

दुनिया भर में होने वाले रेड कार्पेट के मुकाबले सबसे ज्यादा ड्रामा और क्रिएटिविटी को दर्शाता है, हर साल  होने वाला मेट गाला इवेंट। आइए 2024 मेट गाला का सबसे हिट नेल डिजाइंस पर नजर डालते हैं। 

गीगी 2024 मेट गाला के लिए अपने खूबसूरत गाउन से मैचिंग नेल डिजाइन को कैरी करते नजर आई। गीगी का फ्रेंच नेल्स के साथ हैंड स्कल्पटेड 3D फ्लोवर डिजाइन क्लासिक था। 

गीगी हदीद 

मेट गाला 2024 में जेंडाया ने ब्लू आउटफिट के साथ डीप चॉकलेट चेरी नेल्स को कैरी किया। एक्ट्रेस ने खास नेल्स के साथ लिपस्टिक और आईशैडो को मैच कर लुक कंप्लीट किया। 

जेंडाया 

मेट गला 2024 में लिजो के नेल्स काफी क्रिएटिव और स्टाइलिश नजर आए। लिजो के लॉन्ग ट्रांसलूसेंट 3D फ्लोरल नेल्स सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे।

लिजो

मेट गाला में करोल जी ने अपने खास क्रिस्टल डिजाइनर आउटफिट से मैचिंग नेल्स कैरी किए। करोल ने लाइट पिंकिंश बेस कलर के साथ क्रिस्टल्स को खूबसूरती से स्टाइल किया। 

करोल जी 

एडेबिरी ने मेट गाला 2024 में अपने खूबसूरत एक्वेरियस आउटफिट के साथ नेल्स को भी खास 3D फ्लोवर, पर्ल, स्टड नेल एसेसरीज से एक्वेरियस शेड्स में स्टाइल किया। 

आयो एडेबिरी 

तेयाना टेलर के न्यूड आलमंड शेपेड रेड एंड व्हाइट डायमंड नेल्स ने चार चांद लगाए। तेयाना टेलर अपने आउटफिट थीम से इंस्पायर नेल्स के लिए जमकर तारीफें बटोरती नजर आई।

तेयाना टेलर