स्वस्थ बालों के लिए 7 बेस्ट अल्कोहल फ्री हेयर कंडीशनर

प्रतिमा सिंह

Hair Care

हेयर कंडीशनर बालों को नमी देकर उन्हें हेल्दी, चमकदार और मुलायम बनाता है। इससे बाल कम उलझते और कम टूटते हैं।

अल्कोहल युक्त कंडीशनर बालों को डैमेज करते हैं। इसलिए अपने कंडीशनर का चयन करते वक्त सचेत रहने की कोशिश करें।

रोज़मेरी से समृद्ध यह कंडीशनर झड़ते बालों के लिए रामबाण की तरह काम कर सकता है। यह घुंघराले बालों को कंट्रोल करता है।

Design Essentials rosemary and Mint, ₹ 1,904

ये कंडीशनर विशेष रूप से बालों के टूटने को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये बाल मुलायम और चमकदार बनाते हैं।

Majestic Pure Argan Oil Conditioner, ₹3,765

यह अल्कोहल-मुक्त लीव-इन कंडीशनर स्प्रे तीन तरीकों से काम करता है। आपके बालों की सुरक्षा करता है और सुलझाता है। 

Yarok Feed your Ends Conditioner, ₹ 2,649

वादी हर्बल्स कंडीशनर पोषक तत्वों से भरपूर फॉर्मूलेशन है। यह शिया बटर, शहद, शिकाकाई , हिबिस्कस अर्क से समृद्ध है।

Vaadi Herbals Corn Rose Conditioner, ₹185

यह कंडीशनर सूखे और रूखे बालों के लिए बेस्ट है। इसमें जोजोबा तेल, शिया बटर, सूरजमुखी जैसे कई अर्क मौजूद हैं। 

 Ginger Milk Leave-in conditioner, ₹ 12,418

BEAUTY: बालों में सुंदर कर्ल पाने के लिए खरीदें ये हीट लेस हेयर रोलर