प्रतिमा सिंह
लंबे वक्त तक बालों को खुला छोड़ने से बाल टूटते है और बेजान हो जाते हैं। इससे सिर दर्द की परेशानी भी हो सकती है।
बालों को बांधनाकर रखना एक अच्छा और सुरक्षात्मक तरीका है, जो आपके बालों को कई परेशानियों से बचा सकता है।
रात में चोटी बनाकर सोने से आपके बाल सुलझे रहेंगे और टूटेंगे भी नहीं। बालों में तेल लगाकर हल्के हाथों से चोटी गुथें।
टूटते बालों से बचाव
चोटी बनाकर आप अपने बालों को स्ट्रेट और सुलझे रख सकती है। चोटी धूप और धूल-मिट्टी से बचाने में मदद कर सकती है।
ड्राइनेस होती है दूर
चोटी नमी को बालों में बंद करने में मदद करता है, उन्हें नमीयुक्त और पोषित रखता है। नारीयल तेल लगाएं और फिर चोटी बांधे।
बालों को मिलेगा पोषण
जिन लोगों के बाल बीच-बीच से टूटे हुए या दोमुंहे हो जाते हैं उनके लिए भी बालों में चोटी करना एक अच्छा उपाय हो सकता है।
फ्रिज़ीनेस को रोके
चोटी करके सोने से आपकी नसों में खिंचाव नहीं होगा और न ही आपको सोते वक्त सिरदर्द जैसी कोई तकलीफ होगी।
नसों को मिलेगा आराम