रूखे और बेजान हैं बाल, तो ओवरनाइट हेयर मास्क ट्राई करें

BEAUTY

अंजली मृणाल

ओवरनाइट हेयर मास्क एक हेयर ट्रीटमेंट है जिसे सोने से पहले बालों में लगाया जाता है और रात भर लगा रहने दिया जाता है।

ओवरनाइट हेयर मास्क यूज़ करने से बालों का रूखापन, फ्रिज़, डैमेज और चमक की कमी को दूर करने में मदद मिल सकती है।

यह बालों के टेक्सचर और मैनेजेबिलिटी में सुधार कर सकता है, जिससे बाल सॉफ्ट, स्मूथ और शाइनी होते हैं।

आज हम आपको DIY ओवरनाइट हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जो आपके लिए उपयोगी और कॉस्ट इफेक्टिव साबित हो सकता है। 

नारियल तेल और शहद को बालों में लगाकर मसाज करें। बालों को ढककर रात भर के लिए लगा रहने दें। अगले दिन गुनगुने पानी से शैम्पू कर लें।

नारियल तेल और शहद का मास्क 

केले और जैतून के तेल के मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं।रात भर लगा रहने दें और अगले दिन माइल्ड शैम्पू से धो लें। 

केला और जैतून का तेल मास्क

एलोवेरा और दही के मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं। फिर बालों को कवर कर रात भर के लिए लगा रहने दें।सुबह ठंडे पानी से शैम्पू कर लें। 

एलोवेरा और दही का मास्क 

एवोकैडो पेस्ट और अंडे के मिश्रण को पूरे बालों में अच्छे से लगाएं और ओवरनाइट रहने गें।अगले दिन माइल्ड शैम्पू से धो लें। 

एवोकैडो और अंडे का मास्क

 'किंग ऑफ कोठा' फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी के ब्यूटी सीक्रेट्स

प्रतिमा सिंह

Beauty