मधु गोयल
Beauty Tips
चेहरे की देखभाल करने के लिए केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं आपको ब्यूटी टूल्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में ऐसे कई टूल्स आपको आराम से मिल जाएंगे।
आइस रोलर में कूल ब्लेड्स होते हैं। जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद सूजन और झुर्रियों कम होने लगेगी। आप इस आइस रोलर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।
आइस रोलर
इस मसाजर के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन हट जाएगी। जिससे आपकी त्वचा ग्लो करने लगेगी। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।
क्लींजर और मसाजर
आप इस ब्यूटी टूल का इस्तेमाल अपने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कर सकती हैं। इस टी शेप ब्रास हेड ट्रीटमेंट से आपके चेहरे की मांसपेशियों को आराम मिलेगा।
हेड ट्रीटमेंट बार
इस टूल्स का इस्तेमाल 30 साल की उम्र पार कर चुकी महिलाओं पर किया जाता है। यह ढीली स्किन में कसाव पैदा करता है। इसका इस्तेमाल स्किन हीलिंग और रिलैक्सिंग के लिए किया जाता है।
गुआशा टूल
फाइन लाइन्स को दूर करने के लिए डर्मारोलर्स बेहतरीन टूल है। इसके इस्तमेाल से स्किन क्लीन और स्मूथ बनती है। डर्मारोलर्स में मौजूद छोटी छोटी सुइयां स्किन पर घुमाने से कोलेजन बढ़ता है।
डर्मारोलर्स
चेहरे की पफीनेस को दूर करने के लिए जेड रोलर्स बेहतरीन टूल है। जेड रोलर्स को फेशियल मसाज टूल के नाम से भी जाना जाता है। जेड रोलर्स स्किन को स्मूद बनाने में मदद करता है।
जेड रोलर्स
मधु गोयल
माथे के कालेपन को दूर करने के लिए आजमाएं ये 6 उपाय: Forehead Tan