मानसून किट में इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को जरूर करें शामिल

प्रतिमा सिंह

 SKIN CARE

मौसम के हिसाब से प्रोडक्ट्स भी ऐसे चुनने चाहिए, जो हमारी स्किन को सूट करें।

इस मौसम में चेहरे पर ध्यान ना देने का नतीजा होता है ढेर सारे एक्ने और पिंपल्स।

अपने मॉनसून किट में हार्श केमिकल की बजाय माइल्ड फेश वॉश को ही कैरी करें। 

मानसून के दौरान स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। इससे चेहरे पर नमी बरकरार रहती है।

गर्मी या सर्दी में ही नहीं बल्कि मॉनसून में भी सनस्क्रीन की उतनी ही जरुरत पड़ती है।

बारिश में बाहर जाने से पहले अच्छे ब्रैंड और स्किन टोन के हिसाब से मैट लिपस्टिक जरूर लगाएं। 

अगर लिपस्टिक ना लगाती हो तो बैग में अच्छे ब्रैंड का लिप बाम जरूर कैरी करें। 

मानसून का सबसे ज्यादा असर बालों पर भी पड़ता है। तो पैराबेन और सल्फेट फ्री शैंपू ही रखें। 

Babies Names: महादेव के नाम पर रखें अपने लाडले का नाम

प्रतिमा सिंह