प्रियंका शर्मा
फाउंडेशन मेकअप का एक मुख्य हिस्सा होता है, जो एक बेस तैयार करता है और आपके लुक में निखार लाता है।
यह चेहरे के निशान को ढकने का काम करता है। फाउंडेशन के अलग-अलग अंडरटोन होते है कूल, वार्म और न्यूट्रल।
इसे चुनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जिसमें स्किन टोन, स्किन टाइप और कॉम्प्लेक्सन भी शामिल है।
हाथ पर टेस्ट न करें
हाथ पर फाउंडेशन को टेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि हाथ और चेहरे के रंग में अंतर होता है।
चेहरे पर करें टेस्ट
फाउंडेशन को हमेशा चेहरे की जॉ लाइन पर टेस्ट करें क्योंकि वहां की स्किन नेचुरल स्किन के करीब होती है।
वर्चुअल ट्राई करें
आप घर पर आराम से वर्चुअल ट्राई कर सकते है। ये पुरी प्रक्रिया को असान बना देता है।
लाइट में सावधान रहें
लाइट का ध्यान रखते हुए टेस्ट करें क्योंकि अंदर की लाइट नेचुरल रोशनी से मेल नहीं खाएगी।
ब्लेंडेबल फाउंडेशन
ब्लेंडेबल फाउंडेशन का चुनाव करें, जो आपकी स्किन में आसानी से समा (मिक्स) जाए।
कवरेज की करें जांच
कवरेज के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करें। शिर रोजमर्रा, मध्यम पिगमेंटेशन और उच्च-कवरेज पार्टियों के लिए सही है।
प्रियंका शर्मा