निक्की कुमारी
Beauty Tips
दिन का वक्त बचाने के लिए आप रात को चेहरे को साफ करें और अपना नाइट टाइम मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। इससे दिन के वक्त भी स्किन काफी सॉफ्ट रहेगी और वक्त बचेगा।
नाइट स्किन केयर
दिन की भागदौड़ में मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे माइस्चराइज वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इससे स्किन हाइड्रेट होगी और एक बेहतर कवरेज मिलेगी।
मल्टीपर्पस मेकअप प्रोडक्ट्स
सुबह के वक्त स्किन को एक खिला-खिला निखार देने के लिए आइस वॉटर में अपने चेहरे को कुछ सेकेंट्स के लिए डुबोएं। इससे पफीनेस कम होगी और निखार आएगा।
आइस वॉटर करें यूज
अगर आपके बाल धोने और सुखाने का वक्त नहीं है, तो आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बालों को वॉल्यूम देता है और एक्सट्रा ऑयल को बैलेंस करता है।
ड्राई शैंपू
सुबह के समय जब आपके पास वक्त कम हो, ऐसे में आपको फटाफट बनने वाले कुछ हेयरस्टाइल्स को ट्राई करना चाहिए। जिससे आप खूबसूरत भी लगें और टाइम भी बचे।
क्विक हेयरस्टाइल
अगर सुबह उठने के बाद आपकी आंखें सूजी नजर आती हैं, तो ऐसे में आपको सुबह कैफीन आई सीरम लगाना चाहिए। इससे पफीनेस और डार्क सर्कल्स कम होते हैं।
आई सीरम
अपने मेकअप को सेट करने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। इससे आपका मेकअप पूरे दिन बेहतर रहेगा। इसके साथ ही इससे मेकअप पूरे दिन फ्रेश बना रहेगा।
मेकअप सेट करें
निक्की कुमारी
ये हैं नव्या के टॉप 6 मेकअप लुक, पेरिस फैशन वीक में किया डेब्यू: Navya Makeup