ब्यूटी हैक्स

प्रतिक्षा पांडेय

नाखूनों पर चढ़ गया है मेहंदी का रंग,तो ऐसे करें रिमूव 

नाखूनों पर अगर चढ़ गया है मेहंदी का रंग तो इन 2 आसान तरीकों से करें रिमूव फिर दिखेगा साफ नेल्स

नींबू लगाएं

आप नींबू का उपयोग करके बेहद आसान तरह से अपने नाखूनों को साफ कर सकते हैं

नारियल तेल

आप अपने नाखूनों पर नारियल का तेल लगाएं और फिर हाथों को गुनगुने पानी में डाल दें

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट को अपने नाखूनों पर लगाएं और थोड़ी देर रखें फिर नाखूनों को धो लें फिर पाए खूबसूरत नाखून

चीनी और नींबू 

आप चीनी और नींबू का उपयोग करके भी आसानी से अपने नाखूनों से मेहंदी हटा सकते हैं। इसके लिए एक छोटा कटोरा लें और उसमें चीनी डालें। 

निम्बू और बेकिंग सोडा

निम्बू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और फिर हल्के हाथों से मसाज करें और धो लें।

गर्म पानी 

गर्म पानी में नेल्स को डालें और थोड़ी देर रखें और फिर नाखूनों को साफ पानी से धो लें।

Skin Care:इन चीजों का इस्तेमाल कर पोर्स को करें साफ

प्रतिक्षा पांडेय