मधु गोयल

Fashion

चेहरे पर लगाएं 2 बूंद ग्लिसरीन, आएगा निखार: Skin Care Tips

ग्लिसरीन त्वचा के लिए औषधि के रूप में काम करता है। इसके इस्तेमाल से कई तरह की स्किन प्रॉबल्मस से राहत मिलती है। आइए जानें इसके फायदे-

ग्लिसरीन स्किन टैन को दूर करने के साथ-साथ स्किन पोर्स को ब्लॉक होने से भी रोकता है। इससे एक्सफोलिएशन के साथ आपका स्किन टोन निखरता है। 

टैनिंग दूर करे

ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है। ऐसे में ये मॉइस्चर लाकर स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है। इससे खुजली, खुरदरापन और रूखापन दूर होता है। 

स्किन को हेल्दी रखे

ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं। ये बेजान त्वचा में नई जान डालने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होते हैं। 

एंटी-एजिंग गुण

ग्लिसरीन के अंदर ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से ये आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करता है। इससे चेहरे पर निखार भी आता है। 

मॉइस्चराइज करे स्किन

ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और सॉफ्ट भी बनी रहेगी।

ड्राई स्किन के लिए

ग्लिसरीन स्किन को टोन करने में मदद करती है। ये ढीली-ढाली स्किन को टाइट करती है। इसके साथ ही ये स्किन से पिंपल्स के निशान भी दूर करने का काम करती है। 

स्किन को टाइट करे

मधु  गोयल

सान्या मलहोत्रा के आई मेकअप हैं कमाल, आप भी करें ट्राई: Sanya Eye Makeup